समाजवाद के सच्चे पुरोधा थे शारदानंद अंचल : जेपी
■ सपा के कद्दावर नेता रहे स्व० शारदा नंद अंचल की 73 वीं जयन्ती विभिन्न स्थानों पर मनाई गई
बिल्थरारोड / बलिया ।स्वर्गीय अंचल जी सभी वर्गों के नेता थे। वे आजीवन कमजोर व गरीबों के हक हुकुक की लड़ाई लड़ते रहे। सच्चे मायने में वह समाजवाद के पुरोधा थे। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही हमारा मूल उद्देश्य होना चाहिए। उक्त उद्गार स्वर्गीय शारदानंद अंचल के 73 वें जन्मदिन समारोह के दौरान मऊरहा स्थित शारदा नंद अंचल पाॅलिटेक्निक कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक व उनके पुत्र जयप्रकाश अंचल व्यक्त कर रहे थे।
सपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री स्व० अंचल जी का जन्म दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लाकडाऊन के चलते पशुहारी, भीमपुरा, उभांव तिराहा के अलावा अपने घरों पर मनाया गया। पशुहारी स्थित पाॅलिटेक्निक कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि उनका जीवन संघर्षों का दास्तान रहा है। स्वर्गीय अंचल गरीबों की सुनते ही नहीं थे बल्कि उनकी पीड़ा से द्रवित हो जाया करते थे तथा उनकी पीड़ा को अपना पीड़ा समझ उनके समाधान में जुट जाते थे। अंचल जी की यह विशेषता ही उन्हें औरों से अलग करती थी। सीयर ब्लाक प्रमुख व स्व० अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल ने कहा कि वे जीवन पर्यंत गरीबों की सेवा में जुटे रहे। बचपन से ही उन्हें पिछड़े व गरीबों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षशील रहते देखा। कहा कि वे सच्चे मायने में समाजवाद के पोषक थे उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हम समाजवादी रूपी धरोहर को संभाल सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत स्व० अंचल के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर की गई। कार्यक्रम में जयप्रकाश अंचल व विनय प्रकाश अंचल के अलावा बब्बन यादव, बसंत यादव, बीरबहादुर यादव, अंजनी यादव, अर्जुन, अनिल यादव, बलबीर यादव, दिनेश यादव, बेचूँ यादव, लालबहादुर यादव आदि प्रमुख रहे।


