अपना जिलाचर्चा में

क्वारंटाइन लोगों के लिए सदर तहसील में बन रहा घर जैसा भोजन

● अखबार का कोना: राष्ट्रीय सहारा

■ पल-पल खाने पर पैनी नजर लगाए हैं एसडीएम और तहसीलदार

■ फुटपाथ पर भी गरीबों को बांटा जा रहा है अनाज और पका पकाया भोजन

मऊ। कोविड-19 के तहत तहसील प्रशासन क्वारंटाइनों के लिए तहसील सदर क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में रखें हुए लोगों को एवं जरूरतमंदों को के लिए एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर की देखरेख में भोजन एवं खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। स्कूलों से लेकर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों में भी भोजन पका पकाया एसडीएम अतुल वत्स और तहसीलदार द्वारा समय-समय पर निरंतर भोजन और खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण किया जा रहा है। बताते चलें कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर कुछ लोगों को चिन्हित करके तहसील क्षेत्र में बनाए गए कोरन टाइन सेंटरों लिटिल फ्लावर फातिमा स्कूल सेंट जेवियर्स और इंटरनेशनल इंटर कॉलेज आजाद हिंद धराय गए 9 को एसडीएम सदर के नेतृत्व में भोजन दिया जा रहा है और इसके तहसील क्षेत्र के जरूरतमंदों को भी पका पकाया भोजन एवं फुटपाथ लोगों को भी भोजन राशन दिया जा रहा है जबकि गैर प्रांतों से आने वाले लोगों को भी भोजन दिया जा रहा है और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। राजस्व कर्मियों की माने तो काउंटर बनाए गए स्कूलों में किए गए लोगों को हर सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ताकि ताकि उनको घर जैसे वातावरण में रहने जैसा माहौल मिल सके।
इसके लिए एसडीएम सदर और तहसीलदार कृत संकल्पित है ।
उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सुविधाओं को देने के साथ-साथ स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए योगा में कराया जा रहा है।
इनसेट
एसडीएम सदर अतुल वत्स का कहना है कि तहसील सदर भवन में खाना का निर्माण स्वच्छता एवं मानक के तहत कराया जा रहा है।
इसमें हर राजस्व कर्मी का योगदान है। उन्होंने बताया कि कुछ खाद्य सामग्री पैकेट भी लोगों में वितरित किया जा रहा है। समय-समय पर खाने का परीक्षण भी कराया जाता है ताकि कहीं से कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो सके।

घर जैसा शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है…


मऊ। तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी प्रकोप में लोगों को मदद करने के लिए शासन की मंशा अनुसार कृत संकल्पित हैं। बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के बनाए गए क्वार्टरों में ठहराए गए 137 लोगों सहित कुल 137 लोगों के लिए सोमवार को भोजन पकाया जा रहा है। बताया कि इनके लिए जा रही है ताकि उनको कोई दिक्कत ना हो।
घर जैसा शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 18 लोगों के अलावा फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा व गरीबों तथा प्रांतों से आने वाले लोगों को भी चिन्हित करके भोजन हो राशन दिया जा रहा है। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *