वाणिज्य कर ज्वाइंट कमिश्नर का मऊ के व्यापारी नेताओं ने किया सम्मानित
मऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर (वाणिज्य कर) ज्वाइंट कमिश्नर श्रीराम सरोज का बुधवार को जनपद के व्यापारी नेताओं ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
गौरतलब हो की बुधवार को ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर श्रीराम सरोज टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं व व्यापार संगठन के लोगों से विशेष वार्ता के लिए जनपद में आए हुए थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष डा. रामगोपाल गुप्ता व प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में श्री सरोज को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ने कहाकि देश प्रदेश के विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राज्यकर विभाग सरकार व व्यापारियों के मध्य महज एक सेतू का काम करता है। इस दौरान हमारी भूमिका महज व्यापारी हित का ख्याल रखते हुए राज्य कर (वाणिज्य कर) विभाग के नियमों का अनुपालन कराना ही है।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों से डा राम गोपाल गुप्ता, राकेश कुमार तिवारी, कन्हैया लाल जायसवाल, अश्विनी कुमार सिंह, गौरव जायसवाल, महातम यादव, आनंद गुप्ता, दिलीप तनवानी, सुभाष चन्द्र कनौजिया, मुन्ना बरनवाल, हरि शंकर गुप्ता, गोपाल बरनवाल, नीरज अग्निवेश इत्यादि उपस्थित रहे।