कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पेट्रोल पंप और रानीपुर पेट्रोल पंपो पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

मऊ। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार कुरेशी और शहर अध्यक्ष इंजीनियर शमीम अख्तर क के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शहर के मिर्जाहादीपुरा पेट्रोल पंप और रानीपुर पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें बढ़ती महंगाई को लेकर शहर के लोगों ने 200 से ज्यादा हस्ताक्षर किए। हमारे अभाग्य से जिन धूर्त लोगों को सरकार मिली वो इसके लायक ही नहीं। इसके लिए विपक्ष ही ठीक है धुरतों को मजा ही जनता को दुखी देकर आता है जनता की नहीं सुनेंगे तो कुदरत ही उनके मिजाज ठीक करेगी। विभिन्न आपदाओं के रूप में देर है अंधेर नहीं। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों को कम करने हेतु। कांग्रेस पार्टी 17/07/2021 को एक विशाल जुलूस मार्च भी निकालेगी।
इस मौके पर- अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार कुरैशी- कोआर्डिनेटर ख्वाजा गुड्डू-एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सईदुर रहमान -शहर अध्यक्ष इंजीनियर शमीम अख्तर-मोहम्मद सालीम- जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी नियाज़ शाही-जिला उपाध्यक्ष जलालुद्दीन उर्फ जावेद-फैयाज डायमंड-आदि मौजूद रहे।
