अपना जिला

बदमाशों ने रिटायर फ़ौजी बैंक कर्मी को गोली मारा

मधुबन/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर कटघरा महलू के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक रिटायर फ़ौजी बैंक कर्मी को गोली मार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल फ़ौजी मधुबन स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत है। घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है। रिटायर फ़ौजी सुबह मोटरसाइकिल से बैंक को जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय सूर्यनाथ यादव पुत्र राम किशुन यादव निवासी रसूलपुर थाना दोहरीघाट अपनी बाइक से अपने घर से मधुबन बैंक को जा रहे थे। कटघरा महलू के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया। और फरार हो गये। सूर्यनाथ बाइक से ज़मीन पर गिर पड़े। सड़क से गुजर रहे लोगों ने घायल को देख पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी ने तीन शादियां की थी। उसका अपने एक पत्नी से विवाद भी चल रहा था। ऐसे में माना जा रहा है की घटना का कारण घरेलू विवाद भी हो सकता है। वैसे पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
घटना के संबंध में मधुबन सीओ अभय कुमार सिंह का कहना है कि तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिली है। घायल को इलाज के लिए भेजवाया गया है। आरोपी बदमाशों के धर पकड़ के लिए कवायद तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस मामले में कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे पारिवारिक विवाद है। घायल बैंक कर्मी की दूसरी पत्नी से विवाद बताया जा रहा है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *