सनबीम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों का जलवा
मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना स्थित नारायणपुरम् सनबीम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के सी० बी० एस० ई० बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें स्कूल के छात्रो ने शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए-शत- प्रतिषत् परिणाम रहा। जिसमें मु० अमान ने 96% अंक प्राप्त करने के साथ ही गणित विषय के 100 में 100 अंक प्राप्त किया। तथा द्वितीय स्थान पर श्रेयांश उपाध्याय ने 95% अंक प्राप्त करते हुए गणित एवं विज्ञान में 99 अंको के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तृतीय स्थान पर मुहम्मद ताहा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके गणित एवं विज्ञान विषय 99 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विद्यालय के अन्य समीर पाण्डेय 92%, आयुष यादव 91% तथा श्रेया जैन 91%, हिशाम खाना ने 91%, हर्षिता यादव 89% अर्पण यादव 89%, एवं आर्दश कुमार राम ने 88% प्रतिशत प्राप्त किया।