अपना जिला

किड्स केयर इण्टरनेशनल स्कूल में मातृत्व दिवस मनाया गया

मऊ। मां भाव है, मां प्रभाव है, मां स्वभाव है, मां ही भावना है, जीवन की प्रस्तावना है । वह मां ही है जो एक बच्चे की मार्गदर्शक भी होती है तथा किसी भी चट्टान की तरह अडिग रहकर हमारी सुरक्षा करती है। मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है ।
” मां ग्रंथ है सारे श्लोक उन्हीं से है
मां सागर है किनारा उन्हीं से है
मां जग है संसार उन्हीं से है
मां रचना है सृष्टि उन्हीं से है”।
रविवार को किड्स केयर इण्टरनेशनल स्कूल अदरी मोड़ मऊ के प्रांगण में मातृत्व दिवस को मनाया गया। इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों मे आनवी, शिवराज, हार्दिक, श्लोक ,अव्यान ,आदिवक, अनय सिंह ,अरनव पांडेय, देविका, वेदिका, फनिश ,कशिका, देवांश, आरणा यशव शिवांश रविकांत शेरयांश राय ,शास्वत ,रिशांक, पुण्य आरम्भ ,रुद्र, सुयस, अंशदीप, देवांशी ,ओम, जागृति , आन्या चौहान, सौमय सिंह, रुद्रा, अनंत, भूमि, आदि बच्चे अपनी मां का साथ उपस्थित रहे इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी माता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया बाद में सभी को गोल्ड मेडल देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *