अपना जिला

गांजा तस्कर की लगभग 86 लाख की दो मंजिला मकान सील

@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय थाना क्षेत्र के हिराजपट्टी में गांजा तस्कर के भाई के नाम स्थित दो मंजिला मकान जिसकी लागत लगभग 86 लाख आंकी गई। गुरुवार को प्रशासन ने मुनादी कराते हुए सील कर दिया । पुलिस के इस कार्रवाई से संबंधित आरोपियों में हड़कंप मचा रहा ।
गांजा तस्कर संजय जायसवाल निवासी हिराजपट्टी के विरूद्ध गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया प्रतिक्रिया निवारण अधिनियम के तहत घोसी थाने में मुकदमा पंजीकृत था । आरोप है कि संजय जायसवाल अपराध से अर्जित पैसे से अपने भाई राजू जायसवाल के नाम से लगभग 86 लाख की दो मंजिला मकान खरीदा था । अपराध और अपराधिक कार्यों पर अंकुश लगाने के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम मधुबन अखिलेश सिंह यादव, सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा , सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी फोर्स के साथ हिराजपट्टी पहुंचकर उपरोक्त मकान को मुनादी कराते हुए सील कर दिया ।उधर इस कार्रवाई से संबंधित आरोपियों में हड़कंप मचा रहा । इस संबंध में सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि घोसी थाने में गिरोह बंद एवं सामाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण के तहत मुकदमा पंजीकृत था । जिसके क्रम में सील की कार्रवाई की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *