Uncategorized

चेयरमैन पति पर सभासद को पीटने का आरोप

0 सभासद समर्थकों ने थाना गेट के सामने मुख्य सड़क पर लगाया जाम
0 पुलिस हल्का बल प्रयोग कर जाम कराया समाप्त
0 सीओ बोलें तहरीर की सत्यता की किया जा रहा जांच
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय नगर पंचायत में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब सैकड़ों की संख्या में नगर वासियों ने थाना गेट के सामने मुख्य सड़क पर जाम कर दिया। आरोप था कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के पति प्रशांत कुमार मल्ल गणेश ने वार्ड नम्बर 7 के सभासद राजकुमार की पिटाई कर दी। जिससे उस वार्ड की जनता आक्रोशित हो गयी। सभासद के समर्थन में सैकड़ों वार्ड के लोग एकत्रित हो गए। आक्रोशित लोगों ने थाना गेट के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। पुलिस से जमकर नोक-झोंक हुई। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला। तथा हल्का बल प्रयोग कर सड़क से जाम हटवाते हुए यातायात बहाल कराया ।उधर सड़क जाम करने वाले महिलाओं पुरूषों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी रहीं । उधर सभासद द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामलें के जांच पड़ताल में जुटी रहीं ।
राजकुमार राजभर नगर पंचायत मधुबन वार्ड-7 का सभासद है। आरोप है कि गुरुवार को वह नगर पंचायत कार्यालय पर स्ट्रीट-लाइट की खराबी की शिकायत लेकर गया था। वहाँ किसी बात को लेकर सभासद की चेयरमैन पति से हॉट-टॉक हो गयी। जिसके बाद चेयरमैन पति प्रशांत मल्ल उर्फ़ गणेश ने सभासद की पिटाई कर दी।
घटना से आहत वार्ड नंबर-7 के लोग आक्रोशित हो गए। सैकड़ों महिलाएं थाना गेट पहुँच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाना गेट के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया । मुख्य मार्ग जाम होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। कई स्कूली वाहन भी जाम में फंस गए। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। हल्का बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराया। जाम कर रहे लोगों में से कई को हिरासत में कर ले कर थाने लाई । जिसके बाद मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया।

0- 18 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

मधुबन । इस मामले में मधुबन पुलिस ने सड़क जाम करने के आरोप में 18 नामजद सहित 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित सभासद ने उसके साथ हुई मारपीट को लेकर तहरीर दी है। मामले की जाँच की जा रही है। तथ्य के आधार पर आगें की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल सड़क जाम को समाप्त कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता थी। जाम को हटा दिया गया है। यातायात पूरी तरह बहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *