CM डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक DM की अध्यक्षता में संपन्न
० ए+ ग्रेड से कम ग्रेड वालों को विशेष प्रयास कर रैंकिंग में सुधार हेतु दिए निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने अगस्त माह की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद का विकास कार्यों में द्वितीय स्थान आने पर मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को बधाई दी तथा आगे भी जनपद की रैंकिंग बेहतर रखने हेतु अनवरत विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे और भी बेहतर कार्य होंगे जिससे जनपद प्रथम स्थान हासिल कर सके। समीक्षा के दौरान डे एनआरएलएम में बैंक क्रेडिट लिंकेज में लंबित आवेदनों की दृष्टिगत सी ग्रेड होने पर उन्होंने एलडीएम को कैंप लगाकर समस्त लंबित आवेदनों का निस्तारण करने तथा पूरी कार्रवाई को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। 15 वें वित्त आयोग एवं पांचवें राज्य वित्त आयोग में भी बी ग्रेड पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को इसमें आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस माह रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में भी लंबित आवेदनों के दृष्टिगत बी ग्रेड होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को इसमें बेहतर कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान डी ग्रेड, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में सी ग्रेड,निपुण परीक्षा आकलन में बी ग्रेड तथा जल जीवन मिशन के कार्यों में भी बी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस माह में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में ए+ ग्रेड होने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे बरकरार रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा, जिससे जनपद की रैंकिंग प्रदेश स्तर पर बेहतर बनी रहे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नगर सहित समस्त सम्बन्धित जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।