मनचले को छात्रा से छेड़खानी करना पड़ा महंगा
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन। नगर पंचायत के एक निजी विद्यालय में पढ़ने जा रही एक छात्रा से छेड़खानी एक मंचले को महंगा पड़ गया। एंटी रोमियो टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मंचले को धर दबोचा। साथ में उसके अपाची गाड़ी को भी सीज कर दी।स्थानीय पुलिस द्वारा मनचले युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। वहीं इस कार्यवाई से विद्यालय के समय पर विद्यालय के आस-पास मंडराने वाले मंचलों में भय का माहौल बना हुआ है।थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 8 की एक छात्रा विद्यालय से पैदल घर लौट रही थी। इसी बीच एक मंचला युवक अपनी अपाची बाइक के साथ उसका पीछा करने लगा। बार-बार छात्रा से उसका मोबाइल नम्बर मांग रहा था। मंचले से परेशान लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आस-पास के लोग वहां जमा हो गए। यह देख मंचला वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी। सूचना पर एंटी रोमियो टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी हरेंद्र साहनी,ट्रेनी महिला उप निरीक्षक जसोदा,आरक्षी पूनम सिंह की टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। फुटेज के आधार पर मंचले एवं उसके वाहन की पहचान हो गयी। कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान शिवकुमार पुत्र राजकिशोर निवासी अकोल्ही मुबारकपुर के रूप में हुई। वही घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई सराहनीय रही। घटना के कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ़्तारी हो गयी। आरोपी को संबंधित धाराओं में चालान कर उसे जेल भेजा गया। उसके वाहन को भी सीज कर दिया गया है।