धर्म

गणेशोत्सव के अध्यात्मिक समागम में भक्तों ने लगाया गोता

@ पवन कुमार पांडेय

मधुबन ।झांकी और भंडारा का आयोजन नगर पंचायत के सब्जी मंडी गली में मंगलवार देर शाम गणेशोत्सव और भंडारा का आयोजन किया गया । इस दौरान जय गणेश के उद्घोष से पुरा वातावरण गणेश मय हो उठा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह ने विध्न हर्ता , सिद्धिविनायक श्री गणेश की आरती करतें हुए ।जागरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर गणेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सैकड़ो गणेश भक्तों ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गणेश बंदना, आरती सहित विभिन्न झांकी का भक्तिमय रसपान किया । तथा भक्तिमय वातावरण में खुब गोते लगाये । इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ अभय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि तहसीलदार देवरिया अभिजीत प्रताप सिंह को गणेशोत्सव कमेटी के संजय खुटाले , पवन कुमार पांडेय, विपिन मद्धेशिया , जैकी साहू , राकेश कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । साथ ही कमेटी के पदाधिकारियों को भी अंगवस्त्रम देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीओ अभय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि तहसीलदार देवरिया अभिजीत प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से प्रथम पूज्य श्री गणेश के महिमा पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर डा राजीव कुमार पांडेय, डा शिवानंद, डा नरेन्द्र गौतम, पूर्व चेयरमैन माधुरी मद्धेशिया , सुनीता खुटाले , रिंकू पांडेय, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया , सभासद इस्लाम अहमद , डा अशोक कुमार प्रजापति , डा कैलाश मौर्य, संजय गुप्ता , श्वेतांक वर्मा आदि रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *