SDM ने किया पेट्रोल पम्पों का औचक निरीक्षण, पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों के मानकों की जाँच की गई। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों में हडकंप मचा रहा ।
आम जन को पेट्रोलियम पदार्थों के क्रय में पारदर्शिता पूर्ण गुणवत्ता बनाये रखने के लिए एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में आपुर्ति निरीक्षक विनोद कुमार, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह आदि ने तहसील क्षेत्र के मल्ल फिलिंग उपरौली ,अनुराग किसान सेवा फिलिंग उफरौली ,महर्षि नेवा फिलिंग स्टेशन कुण्डाशरीफरपुर और सिरताज आटो सर्विस स्टेशन मधुबन पर पहुंचकर मीटर रीडिंग, मूल्य ,पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता सहित विभिन्न मानकों की सघनता से जाँच किया । साथ ही गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लेते हुए लैब को भेजा गया । प्रशासन के इस कार्रवाई से पेट्रोल पम्प संचालकों में हडकंप मचा रहा । इस संबंध में एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने कहां कि पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा घटतौली सहित विभिन्न शिकायतें मिल रहीं थी । इसका संज्ञान लेते हुए जाँच किया गया है । सैम्पलिंग की जाँच की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।