सड़क दुर्घटना में बैंड बाजा संचालक की गई जान, दो घायल
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पेट्रोल पंप के समीप गुरूवार देर शाम पिकअप के फाटक से बाइक सवार युवकों के अचानक टकराने के बाद बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये । वही बैंड बाजा संचालक को गंभीर चोटे आई ।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मधुबन दुबारी रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप डीजे बंधी एक पिकअप खड़ी थी । तथा बैंड बाजा संचालक फेंकू पुत्र दशरथ निवासी रामपुर तिवारी पिकअप का दरवाजा खोलकर पिकअप चालक से बात कर रहा था । उसी दौरान नई बस्ती निवासी राम आशीष पुत्र हरिश्चंद्र और मलहटोलिया निवासी मनोज कुमार साहनी पुत्र दिनेश साहनी अचानक अनियंत्रित होकर चालक से बात कर बैंड बाजा संचालक से जा भिड़े ।जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने बैंड बाजा संचालक फेंकू पुत्र दशरथ को मृत घोषित कर दिया । तथा आशीष की स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जबकि चिकित्सकों ने मनोज को इलाज के बाद घर भेज दिया । उधर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।