मऊ के जगदीश सिंह का निधन
मऊ नगर के सोनी धापा इंटर कालेज के पूर्व प्रबंधक व नगर के नरई बाँध व जनपद के कैथवली ग्राम निवासी जगदीश सिंह जी का वृहस्पतिवार को निधन हो गया। वे इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके आवास पर पंहुच लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। स्वर्गीय जगदीश सिंह भाजपा नेता अशोक सिंह के चाचा थे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कुश्ती के पूर्व केशरी तेजबहादुर सिंह नाहर, नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैय्यब पालकी, सभासद विनय सिंह, जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम मौर्या, डा. गंगा सागर सिंह, डा. संजय सिंह, डा. सुजीत सिंह, गनेश सिंह, सचिन्द्र सिंह, अखण्ड प्रकाश पांडेय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बृजेश सिंह, मिंटू सिंह, वीर बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, पत्रकार हरेन्द्र सिंह प्रमुख रहे।
उनका पार्थिव शरीर उनके नरई बांध स्थित आवास पर रखा गया है। शुक्रवार को प्रात उनका अंतिम यात्रा प्रातः 08 बजे गाजीपुर गंगा तट पर अंतिम संस्कार हेतु ले जाया जाएगा ।

