विश्व कला दिवस पर अधिरोहण संस्था के चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
मऊ। अप्रैल विश्व कला दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था अधिरोहण द्वारा हरिकेशपुरा मिडिल स्कूल में एक रचनात्मक और जागरूकता से भरपूर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था – “गर्मी के मौसम से पूर्व सुरक्षा के उपाय”, जिसमें छात्रों ने अपने चित्रों के माध्यम से गर्मी से बचाव के अनोखे और व्यावहारिक तरीके प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 8 तक के दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने पानी की महत्ता, छाया का उपयोग, गर्मी में खानपान में बदलाव और साफ-सफाई जैसे विषयों को अपने चित्रों के माध्यम से दर्शाया। कुछ चित्रों में बच्चों ने पौधारोपण, छाता, टोपी, ठंडे पेय और जल संरक्षण जैसे संदेश भी दिए, जिससे यह साफ़ जाहिर हुआ कि वे न केवल कला में रुचि रखते हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका ज्योति सिंह ने कहा, “बच्चों की कल्पनाशक्ति और उनकी सोच हमें प्रेरित करती है। गर्मी के मौसम में कई बार जागरूकता की कमी के कारण लोग बीमार पड़ जाते हैं, ऐसे में बच्चों के माध्यम से समाज को संदेश देना एक सकारात्मक पहल है।”
संस्था की सक्रिय सदस्य शारदा त्रिपाठी ने बताया कि अधिरोहण का उद्देश्य केवल सहायता प्रदान करना नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं के अंदर सृजनात्मकता, सामाजिक चेतना और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में विजयी छात्रों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल बन गया।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के कार्यों की सराहना की और अधिरोहण संस्था की इस पहल को प्रेरणादायक बताया।
संस्था ने जानकारी दी कि आने वाले समय में इस प्रकार की और भी गतिविधियाँ विभिन्न स्कूलों और समुदायों में आयोजित की जाएँगी, जिससे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का प्रसार हो।