अपना जिला

इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह सम्पन्न

मऊ। स्थानीय प्रेक्षागृह में एक भव्य कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के नव निर्वाचित सदस्यों को पद‌भार ग्रहण कराया गया। पूर्व अध्यक्ष नीलम सर्राफ ने मीना श्रीवास्तव को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद ग्रहण करवाया, साथ ही विद्या चौहान, वाइस प्रेसीडेंट ज्योति सिंह, ट्रेजरार कंचलता आजाद, ISO ऋतु अग्रवाल तथा एडिटर डॉ सुधा त्रिपाठी ने भी पद भार ग्रहण किया।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए क्लब, ने 101 पौधे वितरित किये । दो जरूरतमंद विद्यार्थीयों को साइकिल दिया गया तथा विभिन्न सरकारी विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। पूर्व चेयर मैन आशा खत्री डिस्ट्रिक को ऑर्डिनेटर डा० रुचिका मिश्रा,डा० कुसुम वर्मा, पूनम गुप्ता, नेहा कपूर, वेणू अग्रवाल शरद टण्डन, सुनीता खण्डेलवाल, पद्‌मा मिश्रा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, रोटरी क्लब के सेक्रेटरी पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ सदस्याओं के साथ ही सभी मेम्बर्स ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *