काम की बात

संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत रेलवे ने बच्चों को दिया संरक्षा ज्ञान

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा को लेकर सतर्क है और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में 13 जुलाई, 2024 को वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी-मऊ रेल खण्ड पर पड़ने वाले समपार फाटकों और उनके निकट पड़ने वाले विद्यालयों यथा महन्त मन्सा दास हाई स्कूल/सैदपुर, कंपोजिट विद्यालय रफीपुर/सैदपुर, पी एस कनेरी/सादात, प्राथमिक विद्यालय रावल/बकसूपुर/सैदपुर, जिला गाजीपुर, प्राथमिक विद्यालय, नसीराबाद तराव, गाज़ीपुर
प्राथमिक विद्यालय रावल, सैदपुर, गाजीपुर। संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत शिक्षा अदालत लगाकर बच्चों संरक्षा ज्ञान दिया गया। शिक्षा अदालत में स्कूली बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटकों अथवा उपरिगामी सेतुओं से ट्रैक पार करने, समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतने,फाटक बन्द होने की दशा में बुम के नीचे से ट्रैक पार न करने,गेट मैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने एवं ओपन लाइन के रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के सम्बंध में रोचक मध्यम से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकार सेफ्टी काउंसलरों में विजय यादव,अविनाश मिश्रा, विकास भारती तथा रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के साथ क्रमबद्ध रूप से विभिन्न विद्यालयों में सड़क मार्ग से जाकर शिक्षा अदालत के मंचन में सहयोग किया गया। इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों को जागरूकता हेतु 600 संरक्षा हैण्ड आउट्स का वितरण भी किया गया।

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *