अपना जिलाउत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीचर्चा मेंतस्वीरों में मऊमिसाल-ए-मऊ

मऊ के सोहम भारतीय हैंडबाल टीम में चयनित

14-25 जुलाई तक जार्डन में दिखाएंगे भारत का दम-खम

मऊ:-14 से 25 जुलाई तक जार्डन में होने वाले 18वीं एशियन जूनियर मेंस चैंपियनशिप में भीटी निवासी सोहम गुप्ता का चयन भारतीय हैंडबाल टीम के लिए हुआ है।बता दें कि सोहम ने मऊ के डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम से अपने खेल की शुरुआत की। तत्पश्चात उनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण-गुजरात के लिए हुआ‌।अपनी लगन और मेहनत के बल पर वे अब भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उपरोक्त जानकारी भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम के कोच राजीव जयसवाल ने दी।इस मौके पर उनके परिजनों सहित शहरवासियों में खासा उत्साह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *