Uncategorized

जाग रही जनता! जनसंख्या क़ानून को लेकर देश भर में उठी आवाज़

जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर सुबह-सुबह शुरू हुए गाजियाबाद के धरने में हाजिरी लगाकर अन्य जिलों की ओर प्रस्थान किए। तस्वीर उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों की है। बहुत से जनपदों की अभी तस्वीर नहीं आ सकी है। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संरक्षक इंद्रेश जी व ममता सहगल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के द्वारा जनसंख्या समाधान क़ानून लागू करने के लिए यह जो अलख जगायी है उम्मीद है कि जब तक जनसंख्या क़ानून लागू न हो जाए यह कारवां अपने संरक्षक मंडल व कार्यकर्ता साथियों के साथ बढ़ता रहेगा। उक्त उद्गार है उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन रविंद्र गुर्जर के।



aac6b17f-24f8-4353-88bb-d091fa6083d2

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *