डॉ इंदु रानी अग्रवाल का निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
मऊ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैनी मऊ की चिकित्सा अधिकारी डॉ इंदु रानी अग्रवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पी एम एस मऊ के चिकित्सकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 24 जून को जिला चिकित्सालय मऊ में शोक सभा का आयोजन किया जहां डॉ इंदु रानी अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई और मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शांति सभा में जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ धनंजय कुमार सिंह, ए सी एम ओ डॉ ममता शर्मा, पी एम एस मऊ अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, पी एम एस मऊ सचिव डॉ अनिल कुमार के अलावा , डॉ अंजुम आरा, डॉ सरोज बी प्रसाद, डॉ राकेश चौधरी, डॉ शैलेश कुशवाहा एवं अन्य चिकित्साधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

