अपना जिला

रोटरी क्लब मऊ द्वारा गर्भवती महिलाओं को दिया गया पौष्टिक आहार

मऊ। रोटरी क्लब, मऊ के तत्वावधान 20 गर्भवती एवं नवप्रसूता महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार किट गाजीपुर तिराहा स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी जी रोटेरियन डॉ. आशुतोष अग्रवाल मौजूद रहे, जिन्होंने क्लब के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
रोटरी क्लब मऊ का यह प्रयास मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपस्थित सभी लाभार्थियों ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की। क्लब की वरिष्ठ सदस्य एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती प्रतिमा सिंह ने कहा कि गर्भवती एवं नवप्रसूता महिलाओं को संतुलित और पौष्टिक आहार मिलना अत्यंत आवश्यक है, अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब मऊ का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों तक स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा से जुड़ी सुविधाएँ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं नवप्रसूता महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना उनके और उनके शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। वरिष्ठ सदस्य
डॉ. एस.सी. तिवारी ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना ही रोटरी का उद्देश्य है। डॉ. एच.एन. सिंह ने इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरण में सक्रिय सहयोग दिया और मातृ स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। डॉ. असगर अली ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं तक सही पोषण पहुँचाना समाज की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप सिंह, रोटेरियन सचिंद्र सिंह, रोटेरियन एसपी दुबे, रोटेरियन डॉ आशीष वर्मा, रोटेरियन डॉ आसिफ उस्मानी, रोटेरियन सौरभ बरनवाल, रोटेरियन तेज प्रताप तिवारी, रोटेरियन मनीष तानवानी, आदि ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।
अंत में सचिव डॉ एस खालिद में सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही ऐसे सामाजिक कार्य सफल हो पाते हैं उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्यों में सक्रिय रहने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *