आप ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी एवं सरकारी स्कूलों पर लापरवाही पर रोक के लिए सौंपा ज्ञापन
मऊ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी एवं सरकारी स्कूलों पर लापरवाही पर रोक के लिए ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ।जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी मऊ हर घर जाकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी एवं सरकारी स्कूलों पर लापरवाही के लिए लोगों को जागरूक करेगी।प्राइवेट स्कूलों में मनमाना फ़ीस ले रहे है।हर वर्ष किताबें बदली जा रही है।कपड़े आदि एक विशेष स्थान पर मिलने के कारण महंगा होता है और क्वालिटी अच्छी नहीं होती हैं।सरकारी स्कूलों में हो रही लापरवाही के कारण अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय पढ़ने नहीं भेजते है। मऊ जनपद में सुधार हो। इस सुधार के लिए हर कदम उठाया जाएगा इसके साथ ही चिकित्सा,सड़क, रोज़गार आदि मुद्दों को लेकर जनसमर्थन से आवाज़ उठाया जाएगा।
प्रदेश सचिव (पंचायत प्रकोष्ठ) हिमांशु सिंह ने कहा है कि हम लोग जिला पंचायत का चुनाव अकेले लड़ेंगे और पूरे दम खम के साथ लड़ा जाएगा।हर घर सम्पर्क अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सरकारी स्कूलों, मुहल्ला क्लीनिक,मुक्त बिजली आदि के बारे में बताया जाएगा।आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों पर लड़ती रही हैं और आगे प्रत्याशी जितने एवं सरकार बनने पर जनहित मुद्दों को पूरा किया जाएगा।
जिला महासचिव एके सहाय ने कहा कि विद्यालय को दुकान न बनाया जाए।अभिभावको का शोषण ना किया जाए।गरीबों एवं असहायों लोगों पर शिक्षा के लिए सरकार विशेष ध्यान दें।
आज के कार्यक्रम में अवधेश मौर्या,मनोज कुमार, गुलशन सिन्हा, रीता भारती, विशाल पाण्डेय, संजीव सिंह, अंकुर यादव, मोहम्मद असलम, शिवम शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।



