अपना जिला

IMA के अध्यक्ष बने डा. एससी तिवारी सचिव डा. कंचन लता

मऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मऊ का वर्ष 2024-2025 की नई कार्यकारिणी का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह नवनिर्मित आईएमए भवन में मंगलवार को गरिमामयी में तरीके से संपन्न हुआ। सत्र 2024-2025 के लिए संरक्षक के पद पर डॉक्टर बदरे आलम, अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एस सी तिवारी का निर्विरोध चुनाव हुआ। उपाध्यक्ष पुरुष के पद पर डॉ पवन कुमार मद्धेशिया, उपाध्यक्ष महिला के पद पर डॉक्टर प्रतिमा सिंह, जनरल सेक्रेटरी के पद पर डॉ कंचन लता आजाद, ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर डॉक्टर अनिल कुमार, क्लीनिकल सेक्रेटरी के पद पर डॉक्टर ओपी सिंह, कल्चरल सेक्रेट्री के पद पर डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता, कोषाध्यक्ष के पद पर डॉक्टर एके रंजन तथा स्पोर्ट्स सेक्रेट्री के पद पर डॉक्टर आर एन अग्रवाल, का निर्विरोध चुनाव हुआ।
डॉ इकबाल अहमद, डॉ एन के सिंह तथा डॉक्टर गंगासागर सिंह का निर्विरोध चयन रिप्रेजेंटेटिव सेंट्रल आईएमए के लिए किया गया।
जबकि डॉक्टर जेड आई उस्मानी, डॉक्टर एच एन सिंह, डॉ आर के अग्रवाल, डॉ पवन कुमार गुप्ता तथा डॉ राजकुमार सिंह का चयन रिप्रेजेंटेटिव स्टेट आई एम ए के तौर पर किया गया।
चुनाव एवं शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामयी तरीके से संपन्न हुआ।
अध्यक्ष डॉ एस सी तिवारी ने अपने अभिभाषण में बताया कि विगत वर्ष की कार्यकारिणी ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसके लिए उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर पी एल गुप्ता एवं पूर्व सेक्रेटरी डॉक्टर चंद्रशेखर साहनी का साधुवाद दिया और साथ ही अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करने का वचन भी दिया ।उन्होंने बताया कि उनकी कार्यकारिणी न केवल डॉक्टरों के हित के लिए कार्य करेगी अपितु सामाजिक सुधार एवं सामाजिक हित के कार्यों को भी पूर्व की भांति आगे भी करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *