अपना जिला

अहिंसा के प्रतीक बापू व शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

० गांधी जी व शास्त्री जी की तस्वीरों पर मालार्पण कर देने से पूरी नहीं होती जिम्मेदारी-अरशद जमाल

अहिंसा के प्रबल समर्थक थे गाँधी जी, अहिंसा के माध्यम से कराया देश को आजाद-दिनेश कुमार

मऊनाथ भंजन। गाँधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने प्रातः 9 बजे झण्डारोहण किया। इसके उपरान्त नगर पालिका के बैठक कक्ष में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुयी जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके त्याग, बलिदान एवं संघर्षों के बारे में विस्तृत चर्चा हुयी। गोष्ठी के उपरान्त पालिका मीटिंग हाल में स्वच्छता ही सेवा का लाईव प्रसारण देखा गया। इसी के साथ शीतला माता मन्दिर में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि गाँधी जी अहिंसा के प्रतीक व प्रबल समर्थक थे। उन्होंने अहिंसा के माध्यम से ही आज़ादी दिलाई। आज महात्मा गाँधी जी का जन्म दिवस है। आज ही के दिन 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी भी पैदा हुये थे। हम सब आज उन दोनों महापुरूषों को पुष्पांजलि देकर उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं मार्गदर्शन को याद कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि इन दोनों महापुरूषों को पुष्पांजलि देने मात्र से हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होजाती। हमें समाज के सभी पिछड़े वर्गों विशेषकर मुसलमानों को भी उन्नति की मुख्य धारा से जो़डना होगा। उन्होंने कहा कि गांधी जी सम्पन्न परिवार से आते हैं परन्तु उन्होंने कपड़ों का त्याग कर अपनी कमर तक ही कपड़ा पहना क्योंकि वह लाखों कमजोर एवं वंचित लोगों की तकलीफ को अनुभव करना चाहते थे। उनकी सोच में आम गरीब, असहाय एवं शोषितों को राहत पहुंचाने की जो कामना थी उसने देशवासियों को इस बात से अवगत कराया कि हमारे जीवन का लक्ष्य सिसकती, बिलखती मानवता की सेवा करने में नीहित है। गांधी जी अपने समृद्ध जीवन को त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर जीवन बिताते हुये राष्ट्रपिता बने। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी भी एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपनी समस्त साधनविहीनता के बावजूद कड़े परिश्रम, ईमानदारी एवं आदर्शों के बल बूते प्रधानमंत्री बने। अरशद जमाल ने कहा कि इन दोनों महापुरूषों ने अपने त्याग, बलिदान एवं सतत् प्रयास से उच्चतम स्थान प्राप्त कर हमें यह मार्ग सुझाया है कि व्यक्ति यदि कुछ करना चाहे तो स्वयं बाधायें भी उसके मार्ग का अवरोध नहीं बन सकतीं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उस में आजादी के साथ राजनैतिक पारदर्शिता, स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत की कल्पना भी शामिल थी। जिसे मूर्त रूप देने हेतु हर प्रकार की सामाजिक बुराइयों एवं गंदगी को दूर करना आवश्यक है। श्री जमाल ने गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाने एवं उन्हीं मार्गों पर चलकर आदर्श जीवन जीने के लिये अहिंसा, सहनशीलता तथा त्याग को अपना कर नये समाज की स्थापना पर बल दिया।
सभासद अब्दुस्सलाम ने गोष्ठी में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि इनके आदर्श एवं विचारों को हमें अपने व्यक्तित्व में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी दिलाई और शास्त्री जी ने हमें परिस्थितियों से लड़ने का मार्ग दिखाया। उन्होंने दोनों लोगों के जन्म दिवस पर समस्त देश वासियों को बधाई दी। वरिष्ठ सभासद ने बताया कि इत्तेफाक से आज हमारे पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल का भी जन्म दिवस है। हम इन्हें भी बधाई देते हैं। श्री अब्दुस्सलाम ने कहा कि इन्होंने भी नगर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धिां प्राप्त की हैं।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों एवं कार्यों को याद कर आत्मसार करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि गांधी जी अहिंसा के प्रबल समर्थक थे, गाँधी जी ने अहिंसा के माध्यम से देश को आजाद कराकर आर्थिक समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त किया। ईओ ने बताया कि आजादी के उपरान्त देश में आर्थिक समस्या बहुत अधिक थी। उन्होंने कहा कि आर्थिक गुलामी राजनीतिक गुलामी से ज्यादा खतरनाक होती है क्योंकि आर्थिक समस्या बहुत सारी समस्याओं को जन्म देती है इस लिये देश को आर्थिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिये गांधी जी ने कुटीर उद्योगों एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने तथा स्वदेशी उपज को अपनाने पर बल दिया। इससे हमारे पूरे राष्ट्र की आर्थिक स्थिति में सुधार आया और हम आज लगातार आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हैं। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि हमें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु प्रयास करना है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सम्मानित सभासदगण, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, जलकल जेई-पंकज वर्मा, डीपीएम मनीष कुमार सिंह, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त पालिका अधिकारी व कर्मचारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुगलपुरा के प्रधानाध्यापक डा0 शहनवाज अहमद, अध्यापक जावेद, छात्र-छात्राओं आदि के इलावा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *