उत्तर प्रदेश

पति, पत्नी और बेटी ने खाया जहर तीनों की मौत

घटना सुन कांप गए लोग, बेटी का मासूम चेहरा देख सिहर उठे लोग

लखनऊ। परिवार सहित आत्महत्या करने की घटनाएं इन दिनों काफी तेजी से हो रही। पर हर में लोग खुशियों की जिंदगी को मातम में बदल दे रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटित घटनाओं पर चिंतन और मनन की आवश्यकता है। बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक ऐसी घटना घटी की जो भी इसे सुना कांप गया। एक ही परिवार के पति, पत्नी और बेटी ने आत्महत्या कर ली। जिसमें बाप बेटी की तत्काल मौत हो गई और मां जीवन और मौत के बीच अंतिम सांसें लेते हुए मौत को गले लगाई। जानकीपुरम में रहने वाले जेई शैलेंद्र कुमार 45 वर्ष नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात हैं। वे पत्नी गीता 40 वर्ष और बेटी प्राची 17 वर्ष के साथ घर में मौजूद थे, और किसी बात पर तीनों ने एक साथ जहर खा लिया। जब इसकी सूचना लोगों को लगी तो आनन फानन में तीनों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बाप और बेटी को डॉक्टरों ने ब्रॉट डेड घोषित कर दिया और पत्नी का उपचार के दौरान मौत हो। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट मिला है जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखें पुलिस शीघ्र उसपर काम करके दोषियों तक पंहुचेगी। जानकारी के मुताबिक जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र कुमार का 16 वर्षीय बेटा फर्स्ट ईयर का छात्र है। जो सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 3 जानकीपुरम में पढ़ता है और स्कूल की तरफ से वह इंदौर क्रिकेट खेलने गया है।

इस मामले में डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम आब्दी ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं, हम इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे और पूछताछ करेंगे। घर पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई है। घर की तलाशी ली जा रही है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *