पत्रकारों के होली मिलन में खूब लगे ठहाके, एकता का दिया संदेश
मऊ। होली पर्व का अवसर हो, अबीर गुलाल की ख़ुशबू हो, पत्रकारों का बैनर हो कवियों का जमघट हो और समाज में कुछ अलग कर गुजरने वालों का सम्मान हो तो क्या कहना। मऊ जिले के पत्रकारों ने अपनों को एक धागा में पिरोने की जो ख़ूबसूरत शाम की संगत बटोरी कवियों की वाणी के बीच ऐसी रंगत पेश की, जिसने भी देखा, सुना वह कह उठा वाह भाई वाह।
मऊ नगर पालिका के कम्युनिटी सभागार में पत्रकार एकता मंच व मऊ विकास मंच द्वारा शनिवार को आयोजित होली मिलन, कवि सम्मेलन व मऊ रत्न सम्मान समारोह का आयोजन नगर के गणमान्य लोग व जनपद के कोने-कोने से आए पत्रकारों के बीच सम्पन्न हुआ।
देश के प्रख्यात कवियों ने जब अपनी वाणी की मधुरता का रस घोला तो जो जहाँ बैठा था वहीं झूम उठा। जब मौक़ा मिला तालियों का छौंका लगाता रहा।
कवि बेला की शुरुआत पुरुषार्थ सिंह ने सरस्वती वंदना के साथ हुई। अध्यक्षता कर रहे हास्य के बवंडर बादशाह प्रेमी के काव्यपाठ पर हंसी के गोलगप्पे फूटते रहे। हास्य कवि डंडा बनारसी कविताओं पर लोग देर तक ठहाका लगाते रहे।साथ ही अश्वनी द्विवेदी, मुक्तेश्वर पाराशर, प्रतिभा यादव, अशोक अश्क के साथ युवा कवि प्रखर शुक्ला, पुरुषार्थ सिंह की गीत वर्षा और पंकज प्रखर के ओज शाम ए शमां बाँधे रखा।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के पूर्व आए अतिथियों, कवियों व पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया और सभी आगंतुकों ने दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी। कार्यक्रम में मऊ जनपद के कोने कोने व नगर के पत्रकार एवं जनपद के सम्मानित लोग पधारे थे।
मऊ रत्न से सम्मानित हुईं डा. जूड, अच्युतानंद उपाध्याय व पीएन सिंह
पत्रकारों की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह, कवि सम्मेलन व मऊ रत्न सम्मान में पूर्वांचल की मदर टेरेसा व फ़ातिमा अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डा. जूड के नाम की घोषणा हुई । साथ रही बयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद उपाध्याय व सामाजिक कार्यकर्ता रिटायर्ड फार्मासिस्ट पीएन सिंह को मऊ रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, हरिद्वार राय, विनय जायसवाल, प्रदीप सिंह, नागेंद्र राय, दुर्गा किंकर सिंह, विनोद सिंह, पुरुषार्थ सिंह, प्रवीण राय, कविगण व कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से मौजूद पत्रकार उपस्थित रहे।