मिसाल-ए-मऊ

पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में सम्मानित हुए दिव्यांग सैनिक व वीर नारियां

मऊ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र पर शनिवार को आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में दिव्यांग सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर डा पीएन सिंह, कर्नल शैलेश कुमार पाठक, कर्नल नंदलाल यादव व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के कमांडर जे एन राय ने अमर जवान स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रमोद राय प्रेमी के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में सनबीम स्कूल मऊ, सैनिक फार्मेसी व सैनिक नर्सिंग कॉलेज ताजोपुर व आइडल किड्स गुरुकुल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छटा बिखेरा। कार्यक्रम में वीर नारी श्रीमती चांदमाती देवी, पुष्पा देवी, मुखराजी देवी, आशा देवी, दुर्गा देवी व कुलेच को शाल, छाता व साड़ी देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांग सैनिक दुर्ग विजय सिंह, लक्ष्मण प्रसाद और सुरेंद्र यादव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश हॉस्पिटल मऊ, शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ व सैनिक ग्रामीण अस्पताल ताजोपुर के चिकित्सकों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जांच किया। कार्यक्रम में डॉ ब्रिगेडियर सिंह, डॉ मनीष राय, डॉ एससी तिवारी, कार्यक्रम संचालक प्रमोद राय, पूर्व सैनिक को पत्रकार अरविंद राय व वीरेंद्र यादव आदि सम्मानित हुए। ईसीएचएस के प्रभारी कर्नल नंदलाल सिंह यादव व स्टेशन हेडक्वार्टर वाराणसी के कमांडर शैलेश कुमार पाठक, कैप्टन एसके पांडेय व अन्य लोग उपस्थित रहे। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र अधिकारी कमांडर जेन राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *