DM साहब CMO साहब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोंठा का करें कुछ उपाय, भर जाता है पानी
■ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया है उद्घाटन

गोंठा/ मऊ। यह तस्वीर जनपद के गोठा बाज़ार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की है। सूबे के उप मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित इस अस्पताल का हाल थोड़ी बारिश में ही अपना दर्द बयां करता है। इसकी चिन्ता न तो जिला प्रशासन को है और ना ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को। मात्र हल्की बरसात में ही काफी जलजमाव हो जाना यहां की नियति हो गयी है। यहां से जल निकलने के लिये कोई भी नाली का साधन नही है यहां पर डाक्टर और मरीज दोनों को पानी में घुसकर आना जाना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता आकिब सिद्दकी का कहना है कि वे समस्या की शिकायत ग्राम प्रधान, CMO, DM तक कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। इस हास्पीटल को 2018 में उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने उदघाटन किया था तभी से यह स्थिति बनी हुई है । आकिब कहते हैं कि अब समझ में नहीं आ रहा है कि कहां शिकायत किया जाये।

