खास-मेहमान

अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाए जिससे अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके : गुप्ता

मऊ। राजस्व परिषद के सदस्य रजनीश गुप्ता को जनपद मऊ का नोडल अधिकारी के रूप में शासन द्वारा नामित किया गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाए जिससे अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। शासन के निर्देश पर मुख्य रूप से नोडल द्वारा बताया गया कि कोविड-19 की जागरूकता अभियान को बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग संक्रमित होने से बच सकें। विधायक द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान जो भी मेडिकल स्टोर बंद है और वर्तमान समय में चालू किए गए हैं कुछ मेडिकल स्टोरों द्वारा अधिक पैसा लेकर दवा दिया जा रहा हैं जिसपर नोडल द्वारा मेडिकल स्टोर की जांच कर कार्रवाई करें। नोडल द्वारा जिलाधिकारी से बताया गया कि जनपद के नहर और नालियों के पानी की समस्या ना हो वर्तमान समय में बरसात के मौसम में पानी की अधिकता हो जाने के कारण जगह-जगह समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं बरसात के समय में मौसमी बुखार खांसी जुकाम आदि समस्याएं हो जाती हैं इससे ग्रामीण स्तर पर लोग परेशान हो जाते हैं उन्होंने इसमें बताया कि घबराने न शासन द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुचारू रूप से चलाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही अपना इलाज करा सके क्योंकि गांव से भारी संख्या में दवा के लिए शहर में लोग आते हैं और शहर में भीड़ का माहौल पैदा हो रहा है इस महामारी को भीड़ से कन्ट्रोल किया जा सकता है।               उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष, विधाय,क जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश चन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर क्षेत्राधिकारी सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *