अपना जिलालाॅक डाउन और भारत

MAU में 02 दिन में 69 कोरोना पाजिटिव, आंकड़ा पहुँचा 252

■ आज मिले 34 कोरोना पॉजिटिव में अधिकतर शहर के
मऊ। जनपद में दो दिन में 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रिकॉर्ड तोड़ पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं गुरुवार को 35 व आज 34 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दो दिन में 69 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने से संख्या 252 पहुंच गई है। जबकि गुरुवार की दोपहर को हुई पत्रकारवार्ता में जिलाधिकारी व सीएमओ द्वारा महज 12 की संख्या ही बतायी गयी थी, लेकिन देर रात आयी जांच रिपोर्ट ने संख्या 12 के बजाये अचानक 35 तक पहुंच गई। वहीं शुक्रवार को 34 लोग कोरोना पाजिटिव मिलने से दो दिनों का रिकार्ड तोड़ते हुए संख्या 69 हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को सीएमओ ने पत्रकारों को बताया। उन्होंने बताया कि दो दिन में 69 कोरोना के मरीज पाये गये है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम 23 लोग सहित शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों से 34 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिसमें मुहम्मदाबाद के बरईपुर में एक, जिला महिला चिकित्सालय में एक, सीएमओ आफिस में एक, मुंशीपुरा में 13, घोसी क्षेत्र के भगवानपुर में एक, कतुआपुरा में 9, सहादतपुरा में 7, रसड़ा में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 9167 भेजे गये सैम्पल में से 8022 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 7782 की रिपोर्ट निगेटिव व 252 पाजिटिव है। जबकि तीन की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं 98 कोरोना के मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने-अपने घर को लौट गये हैं। फिलहाल 151 कोरोना के मरीज एक्टिव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *