अपना जिला

पहल ने 750 महिलाओं को दिया सेनेटरी पैड

मऊ । जागरूक महिला मजबूत समाज, नारी शक्ति का धन्यवाद । नारी के जीवन को सुंदर एवं समतल बनाने के लिए तथा मातृ शक्ति के सम्मान के लिए सेनेटरी पैड वितरण का एक महाअभियान का आरंभ राष्ट्र सेविका समिति की आद्य प्रमुख संचालिका श्रीमती लक्ष्मी बाई केलकर उपाख्य ‘मौसी जी’ की जन्म जयंती 5 जुलाई 2020 के उपलक्ष में ‘मातृ शक्ति धन्यवाद् अभियान’ के तहत देश की अग्रणी सामजिक संस्था ‘पहल’ द्वारा युवा नेता एवं समाज सेवी मनीष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कर्मठ नेतृत्व में उत्तर

प्रदेश के 11 जिलों में सेनेटरी पैड वितरण का कार्य सम्पादित किया जा रहा है । राष्ट्र सेविका समिति का ध्येयसूत्र है – ‘स्त्री राष्ट्र की आधारशिला है’। तथा आने वाले 6 महीने में देश के प्रत्येक गाँव तक इस संकल्प को पहुंचाया जाएगा। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को मऊ जिले के रणबीरपुर गाँव में 750 महिलाओं में वितरण कर इसकी शुरूवात की गई। जिसमें मुख्य रूप से नितेश सिंह (शोध छात्र), इंजीनियर प्रशांत सिंह, अंकुश सिंह , आशा कार्यकर्ता संगीता पाल और स्वास्थ केंद्र कि CHO वंदना यादव के नेतृत्व में आरंभ हुआ। आइए इस संकल्प में हम सभी जुड़कर नारी गरिमा के उत्थान में एक कदम आगे बढ़ाएं। फैमिली हेल्थ सर्वे (2015-2016) की रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 15 से 25 साल तक की 62 फीसदी लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी नैपकिन नहीं मिल पाता है । एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार 88 फीसदी महिलाएं सेनिटरी नैपकिंस का प्रयोग नहीं करती हैं जिसके कारण वे अक्‍सर संक्रमण का शिकार हो जाती हैं। 2014 में पद-भार गृहण करने के पश्चात से ही प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सभी को किफायती, समावेशी और सुगम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए नए प्रयास किये जा रहे हैं । ऐसे में महिलाओं में माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए ‘पहल’ के तत्वाधान में मनीष मिश्रा की यह पहल एक सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *