बाबा का आश्वासन, कृष्ण सुदामा ग्रुप इंस्टीट्यूटशन्स में जल्द खुलेगा पंतजलि संस्थान

वाराणसी। कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव ने योगऋषि स्वामी रामदेव महराज से शिष्टाचार मुलाकात हरिद्वार में किए। श्री यादव गाजीपुर, वाराणसी मे मेडिकल कॉलेज से लेकर शिक्षा संकाय व पॉलिटेक्निक कॉलेजों का सफलता पूर्वक संचालन करते हैं। शिक्षाविद डॉ विजय यादव का नाम समाजसेवी व उच्च शिक्षण संस्थान और मेडिकल कॉलेज के गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने वालों की श्रेणी में सबसे ऊपर जाना जाता है। योगऋषि स्वामी रामदेव महराज ने डॉ. विजय यादव की कार्यो की सराहना की।
योग गुरु बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि उनको द्वारा पूरे देश में 1000 योग सेंटर में से उत्तर प्रदेश में बनने वाला पहला योग आश्रम व अस्पताल गंगा व गोमती के तट पर स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कैथी के चेयरमैन डॉ विजय यादव के नाम करने का भी फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे यह फैसला योग सभा में लिये थे, बताया कि बहुत जल्द ही योगा इंस्टीट्यूट पंतजलि हर्बल एंड फ़ूड पार्क कृष्ण सुदामा ग्रुप इस्टीट्यूटशन्स को एक नया इस्टीट्यूट योग एवं पतंजलि अनुसंधान संस्थान बहुत जल्द खुलेगा।डॉ. विजय यादव के द्वारा बनारस के काशी विश्वनाथ व घाटों का चित्र व अंग वस्त्र देकर बाबा रामदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ विजय यादव के साथ पत्नी ग़ाज़ीपुर से मनिहारी पंचम जिला पंचायत सदस्य डॉ वन्दना यादव, रीवा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के. एन. यादव, विनोद व अनेक लोग उपस्थित थे।