अपना जिला

सर्वोदय पीजी कालेज घोसी में पुरातन छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों का किया गया सम्मान

घोसी/मऊ। स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ स्थित सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के सभागार में मंगलवार को कालेज की प्राचार्या डाक्टर वंदना पाण्डेय की देखरेख में पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें कालेज के पूर्व विद्यार्थियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं महाराजा हरपाल सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिगरा मऊ के प्रोफेसर डाक्टर जयकुमार मिश्र ने कहाकि शिक्षा ही वह कुंजी है जो सफलता की द्वारा खोलती है और पशु और मानव में विभेद करती है ।ऐसे में शिक्षा को पूरी लगन एवं ईमानदारी से ग्रहण करना चाहिए।उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत तमाम टिप्स देते हुए अच्छे संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करने को कहा। कहाकि किताबों से जितना अधिक आप प्रेम करेंगे उतना ही अधिक आप सफल होगें।
विशिष्ट अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर गिरिशचंद पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्र ने कहाकि पुरातन छात्र सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलने के साथ कुछ नया नया सीखने को मिलता है । ट्रेजरी आफिसर मनोज गोड़ ने कहाकि आप संसाधनों के अभाव में भी कुछ सीखने का प्रयास करें।जब आपकी लगन एवं ईमानदारी व दृढ़ शक्ति मजबूत होगी तो सफलताओं के द्वार स्वतः खुल जायेंगे। कहाकि ज्ञान के साथ कौशल एवं कुशलता से भी परिपूर्ण होना चाहिए। लक्ष्य का निर्धारण कर उसके प्रति समर्पित हो जायेगे तो सफलता अवश्य ही मिलेगी। पूर्व प्राचार्य डाक्टर श्रीकांत पाण्डेय एवं प्राचार्य दरगाह पीजी कालेज डाक्टर धनेश तिवारी ने कहाकि विद्यार्थियों को ऐसा कार्य करना चाहिए कि समाज में उनकी पहचान बन जाये। प्रधानाचार्य अमिला संजय कुमार ने कहाकि युवाओं को चाहिए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी लगन से करें।डाक्टर रामविलास सिंह ने समय का सदुपयोग करते हुए ज्ञान प्राप्त करने का सीख दिया। ।सम्मेलन को डाक्टर शैलेंद्र कुमार ,डाक्टर संजय कुमार एवं डाक्टर अमरजीत,डाक्टर नवनीत उपाध्याय ने भी संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किये। अंत में कालेज की प्राचार्या डाक्टर वंदना पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर संयोजक डाक्टर विवेक यादव ,डाक्टर राजीव मिश्र,राहुल कुमार ,संतोष राय,सत्येंद्र कुमार मौर्य,भूपेंद्र दीक्षित ,रविकांत पांडेय छात्र संघ अध्यक्ष उद्देश्य पांडेय,महामंत्री अतुल शर्मा,रूपेंद्र भारती, दीपनारायण यादव,सीताराम यादव,आनंद चौधरी,पंकज सिंह तोमर,रामभवन यादव ,महेश कुमार ,आलोक पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *