अपना जिला

रोटरी और फॉक्सी समेत विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

0 गाजीपुर तिराहे पर हुई शोक सभा
0 महिला चिकित्सकों ने कहा दोषियों को मिली चाहिए फांसी की सजा
मऊ। पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक की हुई निर्मम हत्या एवं बलात्कार के मामले को लेकर रोटरी क्लब मऊ, फॉक्सी और इनरव्हील समेत विभिन्न संगठनो ने शुक्रवार की सायं कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान महिलाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद किया साथ ही गाजीपुर तिराहे पर शोक सभा करके दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग किया।
शारदा नारायण अस्पताल परिसर से रोटरी क्लब मऊ शारदा नारायण नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं और इनरव्हील संगठन की महिलाएं सैनिक नर्सिंग की छात्राएं और फॉक्सी संगठन से जुड़ी महिला चिकित्सक एकत्रित होकर नारे लगाते हुए आजमगढ़ मोड तिराहे पर पहुंची यहां पर कुछ देर तक अपने मांगों के पक्ष में प्रदर्शन किया तदोपरांत विभिन्न संगठनों के लोग पश्चिम बंगाल में हुए महिला चिकित्सक की निर्मल हत्या एवं बलात्कार के मामले को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया। यात्रा गाजीपुर तिराहा पर पहुंचकर शोक सभा में तब्दील हो गई यहां पर सबने कहा दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
कैंडल मार्च यात्रा में मुख्य रूप से फॉक्सी की अध्यक्ष डॉ एकिका सिंह, अनामिका गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, डॉ कुसुम वर्मा, डॉ रेनू सिंह डॉक्टर माधुरी सिंह, डॉक्टर माला मित्तल, डॉ गुंजन अग्रवाल,डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ फरहान नोमानी, डॉ स्मिता सिंह, डॉक्टर सोनम, डॉ सुनीता, डीआर प्रमोदिता रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव पुनीत श्रीवास्तव, डॉ संजय सिंह, अजीत कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार, तेज प्रताप तिवारी, सुजीत कुमार सिंह, डॉक्टर एससी तिवारी, डॉ एच एन सिंह, डॉक्टर एके मिश्रा, इनरव्हील की सचिव ज्योति सिंह,डॉक्टर नीलम सराफ, डॉ सुधा त्रिपाठी, डॉ रुचिका मिश्रा, कृष्णा खंडेलवाल, ममता जायसवाल, नीता रखोलिया आज लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *