विजडम स्कूल में पूर्व राज्यपाल के हाथों हुआ टॉपर्स का सम्मान
० हाईस्कूल व इंटर में भाई-बहन रहे टॉपर
० वैदिक आनन्द 12th व प्रसिद्धि आनन्द 10th को पूर्व राज्यपाल फागू चौहान ने किया सम्मानित
आज़मगढ़। विजडम इंटरनेशनल स्कूल हाफिजपुर में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार व मेघालय के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलित किया। श्री चौहान ने इण्टरमीडिएट के स्कूल टॉपर वैदिक आनन्द एवं हाईस्कूल की टॉपर प्रसिद्धि आनन्द की नामौजूदगी में उनकी माँ को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही श्री चौहान ने विद्यालय में अन्य मेद्यावी बच्चों को भी सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विजडम स्कूल के प्रबंधक उमेश चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी के चरणों में पुष्प अर्जित कर वह दीप प्रज्ज्वलित व झंडारोहण के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्जित कर किया गया।
कार्यक्रम में परेड मार्च, फास्ट पीटी, सांस्कृतिक व देश भक्ति गानों पर बच्चों ने खूब प्रतिभा दिखाई।
इस अवसर पर प्रिंसिपल जैकब सेबेस्तियन, वाइस प्रिंसिपल मनोज कुमार पांडेय, कोऑर्डिनेटर नीति मिश्रा, दीप्ति राय व समस्त अध्यापक, अध्यापिका, बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।