अपना जिला

भारतीय बीज विज्ञान संस्थान मऊ में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

कुशमौर/मऊ। डॉ संजय कुमार, निदेशक, भा.कृ.अनु.प. – भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर, मऊ के मार्गदर्शन में खगड़िया, बिहार से आए 26 कृषकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 24/10/2024 को संस्थान में शुरू हुआ। ‘रबी फसलों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन’ विषय पर आधारित इस कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प गुच्छ भेंट एवं ICAR गीत से हुई। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में प्रतिभागी किसानों ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए यह बताया कि बिहार में सबसे ज्यादा मक्का का उत्पादन खगड़िया में होता है। दूसरी फसल जैसे कि गेहूं, दलहनी फसल मूंग एवं केला का भी उत्पादन किया जाता है। संस्थान के बीज वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूपरेखा से अवगत कराया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और किसानों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभ गिनाए । साथ ही उन्होंने बताया कि किसान गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन कर कैसे आत्मनिर्भर हो सकते हैं और क्रेता से विक्रेता बन सकते हैं | कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए बीज वैज्ञानिक डॉ कल्याणी कुमारी ने किसानों को बीजों की विभिन्न श्रेणियों तथा गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की मूलभूत तकनीकों से परिचय करवाया| वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार ने किसानों को दलहनी फसलों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के बारे में बताया | वैज्ञानिक डॉ अमित दाश ने गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में मृदा स्वास्थ्य और उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला | अंत में किसानों ने प्रयोगात्मक कक्षाओं में भाग भी लिया । प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन डॉ अंजनी कुमार सिंह, डॉ आलोक कुमार एवं डॉ पवित्रा वी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *