DM, SP, ADM साथ SDM ने सिंचाई विभाग की ड्रेजिंग परियोजना एवं बाढ़ से बचाव की तैयारियों का निरीक्षण किया
मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, द्वारा पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, एडीएम केहरी सिंह, लाल बाबू दूबे उपजिलाधिकारी मधुबन, वीरेन्द्र पासवान अधिशासी अभियंता सिंचाई के साथ बाढ़ चौकी दुबारी, सिंचाई विभाग की ड्रेजिंग परियोजना एवं बाढ़ से बचाव की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। अधिशाषी अभियंता सिंचाई को शीघ्र अति शीघ्र परियोजना को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए जिससे कि कटान से आबादी एवं फसलों का बचाव किया जा सके। उपज़िलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ की स्थिति में आश्रय स्थलों, नावों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए।