सिपाही ने युवक की गोली मारकर हत्या की, सिपाही पकड़ाया
लखनऊ। जनपद सीतापुर में तैनात एक सिपाही ने बुधवार शाम लखनऊ के लोहिया अस्पताल के गेट पर एक युवक को गोली मार कृ हत्या कर दी, घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ADCP पूर्वी काशिम आब्दी ने बताया कि बदायूं निवासी सिपाही आशीष की सीतापुर में तैनाती है। वहीं के रहने वाले प्रवीण कुमार से उसकी काफी दिनों से दुश्मनी चल रही थी। प्रवीण अक्सर आशीष के खिलाफ शिकायती पत्र अधिकारियों को भेजता रहता था।
इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ता गया। बुधवार को प्रवीण लोहिया अस्पताल में किसी से मिलने आया था. वह अस्पताल से निकलकर जैसे ही गेट पर पहुंचा पहले से इंतजार कर रहे आशीष ने उस पर पिस्टल से फायर झोंक दिया। सिर में गोली लगते ही प्रवीण जमीन पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे सिपाही को पीछा करके पकड़ लिया गया है. पूछताछ में अभी तक उसने पुराने विवाद को वारदात की वजह बताई है। पुलिस टीम और जानकारी के लिए उससे पूछताछ कर रही है।