DM मऊ अमित सिंह बंसल ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का निरीक्षण किया

मऊ। जिलाधिकारी, मऊ अमित सिंह बंसल द्वारा मऊ में निर्माणाधीन एन.एच.-29 के गोरखपुर-वाराणसी फोर लेन बाईपास व निर्माणाधीन पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे (यूपीडा) के पैकेज-7 (जनपद-मऊ के आजमगढ़ बार्डर से गाजीपुर बार्डर तक) का निरीक्षण किया गया।
वृहस्पतिवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री बंसल ने दोनों हाइवे मार्ग में बन रहे पुल/अण्डरपास आदि का भी निरीक्षण किया गया।
श्री बंसल ने निर्माणाधीन पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे (यूपीडा) के पैकेज-7 (जनपद-मऊ के आजमगढ़ बार्डर से गाजीपुर बार्डर तक) का निरीक्षण किया गया। मार्ग में बन रहे पुल/अण्डरपास का भी निरीक्षण किया गया। एक्सप्रेस-वे के मुख्य मार्ग का कार्य 99 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। कतिपय स्थलों बैरिकेडिंग एवं पुलों के ज्वाईंट का कार्य अवशेष है। सर्विस लेन का कार्य भी अभी अवशेष है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि मार्ग का उपयोग जन सामान्य द्वारा किया जा सके। कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में कार्य की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
साथ ही गोरखपुर वाराणसी फोर लेन के मऊ में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि मार्ग का उपयोग जन सामान्य द्वारा किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना पर आए दिन जिलाधिकारी का निरीक्षण करना इस बात को स्पष्ट करता है कि शासन से लेकर प्रशासन तक जनता को जल्द से जल्द सुगम सड़क मिल सके जिस पर दोनों की पैनी नजर है।
