अपना जिला

कोरोना वायरस : कर्मचारियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि दी गयी

मऊ। विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुष मिशन उ0प्र0 के अनुशंसा के क्रम में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध चौबे के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने जनपद के सभी विकास खण्डों में कोरोना से लड़ाई में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे सफाईकर्मी एवं विकास खण्ड स्तर के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि ARS-ALB-30 दवा जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर को 2000 फाइल का वितरण मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। डा0 रामशब्द सिंह, डा0 प्रमोद गुप्ता, डा0 पन्नालाल, रामअवध जी, अभिषेक सिंह सेंगर, फार्मासिस्ट ने दवा को उपलब्ध कराया एवं दवा के सेवन की विधि का विस्तार से बताया। कोरोना से बचाव हेतु जरूरी उपायों के विषय में जनसामान्य को और ज्यादा जागरूक किये जाने की जरूरत है, ऐसा जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया और सभी से ’’आरोग्य सेतु ऐप’’ को अपने मोबाइल में इंस्टाल करने तथा जनसमुदाय को भी इससे प्रेरित करने को कहा। उक्त अवसर पर हिना खान, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहीं तथा 100 फाइल दवा अपने कर्मचारियों हेतु प्राप्त की। 
उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद की 675 ग्राम पंचायतों में कोरोना महामारी से लड़ने हेतु पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्य करते हुए जनजागरूकता हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जिस हेतु कर्मचारियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाया जाना अतिआवश्यक है। जिस हेतु मुख्य विकास अधिकारी के हाथों से पंचायती राज विभाग के समस्त जनपद स्तरीया कर्मचारियों/अधिकारियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि। ARS-ALB-30 दवा वितरित करायी गयी, तथा विकास खण्डों हेतु फाइल तैयार कर विकास खण्डों को प्रेषित किया जा रहा है, जो समस्त कर्मचारियों को शीघ्र ही वितरित कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *