तो क्या 24 मई तक भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना का कहर ?
दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, और यहां अब तक इस खतरनाक बीमारी से करीब 10000 लोग संक्रमित हो चुके हैं. और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
और देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, अब तक दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, भारत में लॉकडाउन हुए एक महीने से ज्यादा हो गए,
अब सबके जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि देश से ये महामारी आखिर कब खत्म होगी.
इसका जवाब सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन (SUTD) ने गणितीय मॉडल के जरिए दिया है. यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग देशों में कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी, इसको लेकर स्टडी डिजाइन बनाया है.
जिसमे गया है कि 29 मई तक वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा, 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा और 100 प्रतिशत खत्म होने में 26 नवंबर या 9 दिसंबर 2020 तक का वक्त लगेगा.
24 मई तक भारत में 97% खत्म हो जाएगा कोरोना !
SUTD के मुताबिक भारत के लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर मिली है, इस स्टडी में बताया गया है कि भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 20 जून तक यह 99 प्रतिशत खत्म हो जाएगा। इसे पूरी तरह खत्म होने में 31 जुलाई तक का वक्त लगेगा।
शोधकर्ताओं ने ये आकलन दुनियाभर में रोजाना कोरोना के आने वाले नए केस, मौतों और ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर किया है.

