व्यापारियों, समाजसेवी, शिक्षकों व खिलाड़ियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया
मऊ। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम,जनपद, मऊ में जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल के नेतृत्व में व्यापारियों, समाजसेवी, शिक्षकों व खिलाड़ियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। व 21जून 2023 को सभी से योग करने की अपील की। इस वर्ष 2023 के ’अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की थीम “मानवता “पर आधारित है ।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल ने बताया की “योग” हमारे जीवन शैली व भारतीय सनातन संस्कृति का अहम भाग है। प्राचीन काल से हमारे ऋषि मुनि योग करते आ रहे हैं। खेल के साथ-साथ योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही लाभकारी हैं ।योग शरीर को नई ऊर्जा देता है।जिससे जीवन में एक नया पन आता है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । यह लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ही 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर (निवर्तमान सभासद ,नगर पालिका परिषद) जिलाध्यक्ष ,प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल ,मऊ राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि हम इस वर्ष 9वॉ “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ” 21जून 2023 को मनाने वाले हैं ।नियमित योग करने से मानसिक शांति ,साहस और संयम बना रहता है। योग से हमारे शरीर के सभी नकारात्मक असर समाप्त हो जाते हैं। 5 मिनट के प्राणायाम से शरीर की कई बीमारियों को हम दूर कर सकते हैं ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ धर्मेंद्र राय ,ललित यादव ,गौरव जयसवाल ,सुधांशु ,राकेश राय , प्रशिक्षक संजय सिंह ,अनुराग त्रिपाठी, व क्रीडा प्रशिक्षण के शिक्षक , खिलाड़ी मौजूद रहे।