अटकलों पर विराम! अयोध्या से नहीं गोरखपुर से लड़ेंगे सीएम योगी चुनाव

■ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सिराथू विधानसभा से मैदान में
कई दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता और योगी आदित्यनाथ का अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया। अब ‘योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा इलेक्शन में अयोध्या से नहीं गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे, इसपर बीजेपी की चुनाव समिति ने मुहर लगा दी है। आज शनिवार को बीजेपी के उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने 105 लोगों की सूची जारी की जिसमें सीएम योगी का नाम है। इसके साथ कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।