खास-मेहमान

मऊ BSA संतोष सिंह ने कार्यभार संभाला, शिक्षकों ने किया फूल माला से स्वागत

Mau news

मऊ। लगभग 7 माह से रिक्त चल रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मऊ के पद पर संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री सिंह के बीएसए का दायित्व संभालने पर प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अपरान्ह लगभग 3 बजे जनपद और प्रदेश की स्कूली शिक्षा में अलख जगाते हुए एक नई क्रांति का सूत्रपात करने वाले ICT INNOVATORS GROUP ने सतीश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रकौली के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके कार्यालय में भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं और बुके से लाद दिया तथा उनको मिष्ठान्न खिलाकर उनका स्वागत किया।
स्वागत करते हुए सतीश कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ को अवगत कराया कि जनपद मऊ वर्ष 2012 से स्कूली शिक्षा में विभिन्न नवाचारों के साथ स्कूली शिक्षा में ICT के प्रयोग का कटी करते हुए प्रदेश के शिक्षकों का मार्गदर्शन करता चला आ रहा है और आपके नेतृत्व में पुनः कुछ अन्य नवीन उल्लेखनीय कार्य करने को उत्सुक है।
कार्यक्रम में अंजनी कुमार सिंह, पंकज सिंह तोमर, रविकांत सिंह, धनंजय सिंह, राजेश राय, श्रीनिवास सिंह, ज्ञानचंद, अनिल कुमार सिंह, अनिल गुप्ता, धर्मराज चौहान आदि बडी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *