घायल साइकिल सवार की उपचार के दौरान मौत
चिरैयाकोट/मऊ।थाना क्षेत्र स्थित आजमगढ़ गाजीपुर राजमार्ग के सरौंदा मोड़ पर बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आकर घायल हुए 50 वर्षीय साइकिल सवार किसान कि देर रात उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई।जिसकी सूचना गांव पहुचते हि परिजनों मे कोहराम मच गया।जबकी मृतक किसान का शव पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाऊस भेजा गया।इस बाबत पुलिस ने मृतक कि पत्नी रजौती देवी कि तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाही की।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम जमीन सरौंदा निवासी 50 वर्षीय किसान गणेश राम पुत्र लालु बुधवार की देर शाम साइकिल द्वारा बाजार से अपने घर जा रहा था। इस दौरान राज्य मार्ग के सरौंदा मोड़ समीप पिछे से आ रही अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गई।जिसके चलते किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को चिरैयाकोट बाजार स्थित एक निजी हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रानीपुर सीएससी रेफर कर दिया।वहां भी हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जंहा उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई।