स्व. बैजनाथ यादव के सामाजिक कार्यों को भुलाया नही जा सकता: सांसद दरोगा प्रसाद सरोज
चिरैयाकोट/मऊ।स्थानीय नगर पंचायत चेयरमैन रामप्रताप यदव के पिता स्वर्गीय बैजनाथ यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में सपा के सांसद, विधायक और दिग्गजों ने उनके चित्र पर पुष्प माला चढा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान सपा संसद दारोगा प्रसाद सरोज ने कहा के स्वर्गीय बैजनाथ यादव ने शिक्षा सहित विकास कार्यों में भी अग्रणी रहे। उनके द्वारा समाज हित मे किये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता ।जबकि पूर्व संसद ननद किशोर यादव ने कहा उनकी कमी आज भी हम लोगों को महसूस होती है । जिसे पूरा नहीं किया जा सकता । उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर मुहम्मदाबाद गोहाना के विधायक विधायक राजेंद्र कुमार , विधायक मुबारकपुर अखिलेश यादव , विधायक गाजीपुर जय किशन साहू , पूर्व विधायक श्री राम सोनकर , जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव , चेयरमैन लालगंज शरद यादव , नन्हखू राजभर , प्रबंध लालजी यादव , चेयरमैन राम प्रताप यादव , जय प्रताप यादव,हनुमान यादव,राजेन्द्र यादव,कमलेश यादव आदि अनेको लोग मौजूद रहें ।