Uncategorized

रोटरी क्लब ने कराया इंटर स्कूल कम्पटीशन ऑफ़ लिटरेरी इवेंट

o प्रतियोगिता में शिवम प्रथम, अंबिका द्वितीय और अंश को तृतीय स्थान मिला
0 नगर शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को रोटरी अंगवस्त्रम, मेडल और खाद्य सामग्री से सम्मानित किया
0 अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मऊ। रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में नगर के प्राथमिक विद्यालय शिक्षा विभाग कॉलोनी में पांच प्राथमिक विद्यालयों का संयुक्त रुप से इंटर स्कूल कम्पटीशन ऑफ़ लिटरेरी इवेंट का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्रों के बीच आयोजित भाषण प्रतियोगिता,कला प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें शिवम प्रथम, अंबिका द्वितीय और अंश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा महापुरुषों के जीवन पर, स्वच्छता पर प्रतियोगिता हुई। जिसमें कुल 12 छात्राएं अव्वल आए। यहां अव्वल छात्राओं को प्रमाण पत्र अंगवस्त्रम और मेडल के अलावा खाद्य सामग्री साथ सम्मानित किया गया।

यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं नगर शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग सियाराम ने कहा कि शैक्षिक वातावरण को ऊंचा करने की जरूरत है । इसके लिए रोटरी का कार्य सराहनीय है। रोटरी हर वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए कला, खेलकूद आदि प्रतियोगी माध्यमों से प्रेरित करने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ एचएन सिंह ने कहा कि बगैर शिक्षा के किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है। इसलिए समाज के हर तबके को शिक्षित होना आवश्यक है।
पूर्व अध्यक्ष और रोटेरियन डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए रोटरी क्लब ने कई कार्य किए हैं। यहां शैक्षिक वातावरण बहुत ही अच्छा है। बच्चों में शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हर कार्य करने के लिए प्रयास कर रही है। सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा समय में रोटरी विकास के पद पर आगे बढ़ रही है इस यात्रा को रुकने नहीं दिया जाएगा। इसके पहले मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी एवं रोटेरियन बंधुओ ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन सुशील तिवारी ने किया।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले कंपोजिट विद्यालय रामपुर चकिया ,मुंशीपुरा कंपोजिट विद्यालय इमलिया और कंपोजिट विद्यालय ख्वाजा जहांपुर के बच्चों में शिवम ,अंकित शिवानी ,अमरनाथ ,अमन ,भोला, अंश दीपिका ,शिल्पा ,अनामिका ,संध्या अंजलि ,सिमरन ,अतुल ,सृष्टि ,अंजलि आदि ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर शिक्षा अधिकारी सियाराम  एसपी दुबे, रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, रोटरी क्लब मऊ के सचिव  पुनीत श्रीवास्तव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *