बोलेरो के धक्के से पूर्व प्रधान गंभीर
रतनपुरा/मऊ। निकटवर्ती मुबारकपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान बोलेरो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बुधवार की प्रातः 7:00 बजे के लगभग की है । बताया जाता है कि रतनपुरा प्रखंड के मुबारकपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान राम रतन राजभर अपने टीवीएस बाइक पर बैठ कर के मुबारकपुर स्थित एक बाइक मैकेनिक से मिलने के लिए गए थे। बाइक से वह ज्योहि दाहिने तरफ मुड़े ,तभी सामने से आ रही एक बोलेरो ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक दूर जा गिरी ,और यह गंभीर रूप से घायल हो करके वही अचेत हो गए ।आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल एक बोलेरो पर लाद करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।जबकि पूर्व प्रधान रामरतन राजभर स्थिति काफी गंभीर हैं।


