अपना जिला

बीस वर्ष बाद पुनर्जीवित हुआ मऊ नगर का बजरंग अखाड़ा, पहलवानों ने आजमाये दाव

■ डा. संजय सिंह ने किया पूजन, विजेता-उपजेता को बाँटे पुरस्कार


मऊ। सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट स्थित बंजरग अखाड़ा का शुभारंभ नागपंचमी के पावन अवसर हुआ। प्रसिद्ध चिकित्सक, निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल डा. संजय सिंह ने अक्षत संकल्प के साथ अखाड़े का विधिवत पूजन किया। इसके उपरांत 18 जोड़ी पहलवानों ने अपने दाव आजमाये। सभी विजेताओं को शारदा नारायण हास्पिटल की ओर से स्पोर्ट्स किट के साथ नगद धनराशि व उप विजेताओं को किट प्रदान किया गया। डा. संजय सिंह ने कहा कि कुश्ती भारतीय जीवन पद्धति का अभिन्न अंग रहा है। बदलती जीवन शैली के बीच यह और भी प्रासंगिक हो गया है। अखाड़े के सुंदरीकरण के साथ यहाँ पर पार्क भी विकसित किया जाएगा। धाम व्यस्थापक पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि बीस वर्ष बाद विलुप्त होती परंपरा को पुनर्जीवित किया गया है। अखाड़े का संचालन अब नियमित रुप से किया जाएगा। पुरस्कार बाँटने वालों में क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा. सुजीत सिंह, पूर्व डीडीसी राजेश सिंह राज, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. नम्रता श्रीवास्तव, एडवोकेट अजय कुमार सिंह, डा. अरविंद श्रीवास्तव, सपा नेता राघवेंद्र सिंह घुरा ने किया। राम अवध मौर्य, राजेंद्र राम, मोनू साहनी, मोहन, जितेंद्र, शिव, शेरु, महेंद्र आदि व्यवस्था में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *